वाराणसी : सामनेघाट पक्के पुल के निर्माण ने गति पकड़ ली है। शनिवार को रामनगर के छोर से 72 मीटर तक पुल की ढलाई पूरी कर ली गई। इससे उत्साहित कार्यदायी कंपनी के अफसरों ने वक्त पर कार्य पूरा करने का दावा किया है।
बताते हैं कि इस बार के दौरे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुल निर्माण की अंतिम मियाद 30 जुलाई कर दी है। इसे देखते हुए दिन-रात कार्य हो रहा है। हालांकि बारिश ने गति को प्रभावित किया है लेकिन इसके बाद भी कार्य की गति बता रही है कि वक्त पर निर्माण पूरा हो जाएगा। निर्माण में लगे अफसरों का कहना है कि अब केवल बीच में बचे 120 मीटर की दूरी की ढलाई का कार्य शेष रह गया है। इसके लिए पहले सामनेघाट छोर से काम शुरू किया जाएगा। आधी दूरी की ढलाई सामनेघाट छोर से आधी दूरी यानी 60 मीटर की ढलाई रामनगर छोर से की जाएगी। साथ ही स्टील की रेलिंग आ चुकी है उसे केवल नट बोल्ट से कस दिया जाएगा। उम्मीद है कि तय समय सीमा मे निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।
---
मापी करने गई टीम का विरोध, लौटी
दूसरी ओर फुलवरिया फोर लेन के लिए शनिवार को एक टीम इलाके में पहुंची थी। इस दौरान फुलवरिया घोसियान में मापी कर लाल निशान लगाया जा रहा था। इसे देख महिलाओं ने विरोध कर दिया। विरोध कर रही सुनमुन देवी, उर्मिला शुक्ला, सीमा आदि का कहना था कि बिना कुछ बताए लोग आते हैं और मापी कर निशान लगाकर चले जा रहे हैं। हालांकि पता करने पर भी नहीं मालूम हो सका कि टीम किस विभाग की थी।
No comments:
Post a Comment