side2

Monday, 31 July 2017

भोजपुरी गाने पर शाहरुख़ खान ने अनुष्का संग किया वाराणसी में परफोर्मेंसबनारस। अपनी आने वाली फिल्म ” जब हैरी मेट सेजल” के प्रमोशन के लिए पहुंचे शाहरुख़ खान ने अनुष्का शर्मा के साथ मनोज तिवारी के ब्लाकबस्टर भोजपुरी “गाने लगावे लू जब लिपस्टिक, हिले ला काशी डिस्टिक” अनुष्का शर्मा के साथ परफार्म किया। यह आवाज़ दर्शकों के बीच से आई थी की शाहरुख़ मनोज भैया के इस गाने पर परफोर्मेंस करें।

बनारस। अपनी आने वाली फिल्म ” जब हैरी मेट सेजल” के प्रमोशन के लिए पहुंचे शाहरुख़ खान ने अनुष्का शर्मा के साथ मनोज तिवारी के ब्लाकबस्टर भोजपुरी “गाने लगावे लू जब लिपस्टिक, हिले ला काशी डिस्टिक” अनुष्का शर्मा के साथ परफार्म  किया। यह आवाज़ दर्शकों के बीच से आई थी की शाहरुख़ मनोज भैया के इस गाने पर परफोर्मेंस करें।
शाहरुख़ ने डिफिकल्ट भोजपुरी शब्दों को मनोज तिवारी के साथ साथ दोहराया और अपने घुटनों पर बैठकर अनुष्का शर्मा का हाथ पकड़ कर इस गाने को धरातल पर उतारा। फिल्म प्रमोशन पर मौजूद हज़ारों की भीड़ ने अनुष्का और शाहरुख़ के इस परफोर्मेंस काताली बजाकर अभिनन्दन किया।

No comments:

Post a Comment