side2

Monday, 31 July 2017

शाहरुख खान फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंचे बनारस, अशोका इंस्टीट्यूट में करेंगे छात्रों से मुलाक़ात


बनारस। जवां दिलों की धड़कन और ऑन स्क्रीन रोमांस के बादशाह बालीवुड के किंग खान यानी शाहरुख़ खांन सोमवार को बनारस अपने पहले प्रवास पर पहुंचे। वो यहां अपनी नई आने वाली फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे हैं। उनके साथ फिल्म की हेरोइन अनुष्का शर्मा और निर्देशक इम्तियाज़ अली भी पहुंचे हैं। बालीवुड के ये दोनों नामचीन सितारे निर्देशक इम्तियाज़ अली के साथ दोपहर बाद शहर के अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग में पढने वाले छात्रों से अपनी फिल्म और अपने अनुभव को साझा करेंगे।



बालीवुड के किंग खान यानी आने वाली फिल्म ‘ जब हैरी मेट सेजल’ के हैरी आज बनारस पहली बार पहुंचे तो एयरपोर्ट पर उनके चाहने वालों ने उन्हें देखकर चिल्लाना शुरू कर दिया। उनके साथ उनकी फिल्म की हेरोइन अनुष्का शर्मा भी मौजूद रही। ब्लू टीशर्ट में बालीवुड खान कूल दिखाई दे रहे थे। उनके साथ उनके बॉडीगार्ड रवि भी दिखाई दिए। जो उनके साथ हमेशा रहते हैं। उनके आने की खबर से उनके प्रशंसकों में एक गज़ब की लहर दौड़ रही है।
शाहरुख खान के आगमन के मद्देनज़र जिला प्रशासन के साथ साथ अशोका इंस्टीट्यूट ने तैयारी कर रखी। उनकी सुरक्षा के लिए कालेज की तरफ से 150 बाउंसर मुहैया कराये गये हैं और शाहरुख खान के सिक्योरिटी प्रोवाइडर की तरफ से 20 बाउंसर रविवार को ही अशोका इंस्टीट्यूट में डेरा डाल चुके हैं।
इस समय शाहरुख खान होटल गेटवे ताज में हैं और शहर में चिलचिलाती धुप के बावजूद उनके प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए होटल के बाहर खड़े हैं।

No comments:

Post a Comment