वाराणसी : 17 साल बाद समुद्र तल से 18 हजार फीट ऊंची लद्दाखी चोटी पर लड़कियों के दल ने तिरंगा फहराया है। एनसीसी गर्ल्स माउंटेन¨रग प्रतियोगिता के तहत देश के विभिन्न हिस्सों से जुटी 18 छात्राओं ने इस लक्ष्य को प्राप्त किया। इस टीम में उत्तर प्रदेश की इकलौती छात्रा कैडेट काजल पटेल भी शामिल थी। मीरजापुर में मड़िहान थाना क्षेत्र के हिनौती गांव निवासी संतराम सिंह की बेटी व 7 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी (बीएचयू) की कैडेट काजल ने इस कामयाबी से पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है।
20 छात्राओं का हुआ था चयन
इस चोटी पर चढ़ने के लिए 20 छात्राओं का चयन किया गया था। इनमें से दो छात्राओं को अस्वस्थ होने के कारण दिल्ली से ही लौटना पड़ा। बीएचयू में विंग कमांडर मानव कुमारिया, जूनियर वारंट आफिसर सतीश कुमार व मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में काजल ने तैयारी की थी। दल ने सबसे पहले नौ हजार फीट ऊंचाई का लक्ष्य साधा। इसके बाद 12.5 हजार फीट की ऊंचाई पर पहला बेस कैंप पार किया गया फिर 15.6 हजार फीट पर कैंप लगा। यहां से 18 हजार फीट तक की ऊंचाई तय करने में छह दिन लगे। दस मई से 16 जुलाई तक के इस अभियान में एक जुलाई को छात्राओं का दल लद्दाखी चोटी पर पहुंचा था।
विकट परिस्थितियों का सामना
यात्रा के दौरान कैडेट्स को बारिश सहित तमाम विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। इसके बाद छात्राओं ने 18 हजार फीट या 5345 मीटर ऊंचाई पर परचम लहराया। विंग कमांडर के अनुसार कैडेट्स लद्दाख से लौटकर दिल्ली आ गई है। काजल 17 को यहां आएगी तब उसे सम्मानित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment