side2

Tuesday, 4 July 2017

मैं भी सोने सा.....
ऑटोमैटेड टेलर मशीन (ATM) की पचासवीं सालगिरह के अवसर पर ब्रिटिश बैंक ने दुनिया के पहले कैशप्‍वाइंट को सोने से सजाया। पहले एटीएम का अनावरण 27 जून 1967 को बार्कलेज ने किया था।

बार्कलेज ने कहा, ‘एटीएम का आविष्‍कार ऐतिहासिक पल था जिससे दुनिया को कैश के उपयोग के बारे में नई राह दिखायी।‘ ऑरिजिनल कैश मशीन जॉन शेफर्ड बैरोन व उनकी टीम ने बनाया था। जिन्‍हें 6 ऐसे मशीन बनाने का काम दिया गया था।

No comments:

Post a Comment